समाजवादी पार्टी विधायक के घर दबिश विधायक फरार,जब तक गिरफ्तार नहीं होंगे विधायक छापेमारी जारी रहेगी :-एसपी शामली


शामली/कैराना विधायक नाहिद हसन अपनी विवादित / संदिग्ध गाड़ी P J P 32, कुछ ख़ास आदमी व तमाम सामान के साथ कैराना से फ़रार हो गए हैं।


माननीय न्यायालय द्वारा जारी कुल चार वारण्ट (एक सर्च वारण्ट और तीन गिरफ़्तारी वारण्ट) का तामीला कराने के लिए उनके *आवास के भीतर पुलिस व प्रशासन की टीमों ने काफ़ी देर तक नियमानुसार वीडियोग्राफ़ी कराते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया।


पर, पूरे सर्च ऑपरेशन के बाद न तो विधायक मिल सके और न ही उनकी संदिग्ध गाड़ी बरामद हो सकी। और इसलिए, पुलिस की 11 टीमों को उनके ज्ञात व अज्ञात सभी ठिकानों पर दबिश देने हेतु रवाना कर दिया गया है। गिरफ़्तारी होने तक ताबड़तोड़ छापेमारी जारी रहेगी।


पूरे शामली जनपद की सभी जनता की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तथा मौक़े पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हज़ारों की संख्या में पुलिस व पीएसी / पैरामिलिटरी बल को तैनात करके, अधिकारियों द्वारा पूरे प्रकरण पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।



(एसपी शामली अजय कुमार पांडेय)